JUGAAD MAKESHIFTERS जुगाड़

बिजली जनरेटर साइ‍किल

इस साइ‍किल को सड़क पर चलाया नहीं जाता है लेकिन खड़े खड़े ही चलाने पर इससे बिजली पैदा की जा सकती है। इस साइकिल से थोड़ी मेहनत करने के बाद घर की आवश्‍यकताओं के लिये बिजली पैदा की जा सकती है। इससे बल्‍ब, पंखा, मोबाइल, लैपटॉप आदि चार्ज किये जा सकते हैं। साथ ही यह पूरी प्रक्रिया बिना किसी प्रदूषण के पूर्ण हो जाती है इसीलिये बहुत ही उपयोगी है।